राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रही भाकर

राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रही भाकर

राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रही भाकर
Modified Date: February 12, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: February 12, 2025 7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रही मनु भाकर बुधवार को यहां राइफल/पिस्टल राष्ट्रीय चयन ट्रायल (ग्रुप ए) के पांचवें दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान के बाद दूसरे स्थान पर रही।

पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और आर्य राजेश बोरसे ने यहां डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में क्रमशः पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) टी1 और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी2 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया।

पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली भाकर को रिदम ने शूट-ऑफ में हराया।

 ⁠

रिदम और मनु पांच-पांच शॉट की 10 सीरीज के बाद 37 हिट के साथ बराबरी पर थे। इन दोनों निशानेबाजों में से किसी एक को विजेता घोषित करने के लिए दो शूट-ऑफ की जरूरत पड़ी। पहले शूट-ऑफ में दोनों 4-4 से बराबरी पर थी, जिसके बाद दूसरे शूट-ऑफ में रिदम ने 4-3 से जीत दर्ज की। सिमरनप्रीत तीसरे स्थान पर रहीं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में