भांबरी और बोपन्ना अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे
भांबरी और बोपन्ना अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे
न्यूयॉर्क, 28 अगस्त (भाषा) भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी युकी भांबरी और अनुभवी रोहन बोपन्ना सत्र के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन में देश की चुनौती की अगुआई करेंगे।
भांबरी न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ जोड़ी बनाएंगे जबकि भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना के जोड़ीदार मोनाको के रोमेन अर्नेडो होंगे।
भांबरी और वीनस को 14वीं वरीयता मिली है। उनका सामना मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की जोड़ी से होगा जो मजबूत एकल खिलाड़ी भी हैं।
वहीं बोपन्ना और अर्नेडो अपने अभियान की शुरुआत रॉबर्ट कैश और जेजे ट्रेसी की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ करेंगे।
अर्जुन काधे अपने इक्वाडोर के जोड़ीदार डिएगो हिडाल्गो के साथ खेलेंगे। इस जोड़ी का सामना अल साल्वाडोर और क्रोएशिया के मेट पाविच की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
वहीं एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलीपल्ली की भारतीय जोड़ी पहले दौर में अमेरिका के वासिल किर्कोव और नीदरलैंड के बार्ट स्टीवंस की जोड़ी से भिड़ेगी।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



