भरत हुड्डा के शानदार खेल से तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया

भरत हुड्डा के शानदार खेल से तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया

भरत हुड्डा के शानदार खेल से तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया
Modified Date: October 8, 2025 / 11:05 pm IST
Published Date: October 8, 2025 11:05 pm IST

चेन्नई, आठ अक्टूबर (भाषा) तेलुगु टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सत्र के चेन्नई चरण के अपने अंतिम मुकाबले में बुधवार को यहां हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 46-29 की आसान जीत दर्ज की।

भरत हुड्डा ने अपने 100वें पीकेएल मैच में 20 अंक जुटाकर टाइटंस की जीत सुनिश्चित की। हुड्डा ने 16 रेड और चार टैकल अंक जुटाए। विजय मलिक ने भी टीम के लिए आठ अंक बटोरे।

मध्यांतर के समय टाइटंस की टीम 26-16 से आगे थी।

 ⁠

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में