ओविंग्स मिल्स , 15 अगस्त (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया फेडेक्स कप प्लेआफ के दूसरे टूर्नामेंट बीएमडब्ल्यू चैम्पियनशिप में पांच ओवर 75 के स्कोर के साथ 49 प्रतिभागियों में संयुक्त 46वें स्थान पर रहे ।
स्कॉटलैंड के रॉबर्ट मैकलिंटायर आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।
दुनिया के नंबर एक गोल्फर स्कॉटी शेफलेर तीसरे स्थान पर हैं ।
बीएमडब्ल्यू चैम्पियनशिप में फेडेक्स कप रैंकिंग के शीर्ष 50 खिलाड़ी ही भाग लेते हैं ।
भाषा मोना
मोना