मैरीलैंड (अमेरिका), 17 अगस्त (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने तीसरे दौर में चार अंडर 66 का कार्ड खेला जिसमें एक बर्डी और एक ‘होल इन वन’ भी शामिल रहा।
इससे वह संयुक्त 22वें स्थान पर बने हुए हैं।
इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें फेडेक्स कप में शीर्ष 30 में बने रहने और अगले हफ्ते टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिला।
भाटिया 16वें होल पर बर्डी और 17वें होल पर ‘होल इन वन’ के साथ संयुक्त 37वें स्थान से संयुक्त 22वें स्थान पर पहुंच गए।
पीजीए टूर पर भाटिया का पहला ‘होल इन वन’ था जिससे उन्हें एक बीएमडब्ल्यू आईएक्स मिलेगी और साथ ही चार साल की इवांस स्कॉलरशिप भी मिलेगी।
भाषा नमिता पंत
पंत