CG School Latest News: महिला स्व-सहायता समूह को बड़ा झटका! छिन गई मिड-डे मील की जिम्मेदारी, कलेक्टर ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, जानकर रह जाएंगे दंग

CG School Latest News: महिला स्व-सहायता समूह को बड़ा झटका! छिन गई मिड-डे मील की जिम्मेदारी, कलेक्टर ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, जानकर रह जाएंगे दंग

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 10:01 AM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 10:02 AM IST

CG School Latest News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्कूल में खौ़फनाक घटना
  • 25 बच्चे अस्पताल पहुंचें
  • कलेक्टर ने लिया कड़ा फैसला

जांजगीर चांपा: SCG School Latest News:नवागढ़ क्षेत्र स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराभाठा में मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के बाद 25 विद्यार्थियों ने पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत की। इस मामले में कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।

स्कूल में खौ़फनाक घटना (Janjgir Champa school meal incident)

School Mid-Day Meal News:   कलेक्टर के आदेश पर खाद्य निरीक्षक ने विद्यालय और मध्याह्न भोजन स्थल का निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य की समीक्षा की। इसके साथ ही, खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एसडीएम जांजगीर ने आदेश जारी करते हुए राहुल महिला स्व-सहायता समूह चौराभाठा को मध्याह्न भोजन संचालन कार्य से हटा दिया है।

कलेक्टर ने लिया कड़ा फैसला (School midday meal health issue)

CG School Latest News: संबंधित प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और मध्याह्न भोजन के तहत गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराभाठा में क्या हुआ था?

25 विद्यार्थियों ने मध्याह्न भोजन के बाद पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।

इस मामले में प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

खाद्य निरीक्षक ने विद्यालय और भोजन स्थल का निरीक्षण किया और खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच शुरू की। साथ ही, महिला स्व-सहायता समूह को मध्याह्न भोजन संचालन से हटा दिया गया और प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कलेक्टर ने इस मामले में क्या निर्देश दिए हैं?

कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।