Petrol Diesel Price 14 December 2025: 12 रुपए तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, कल से लागू हो जाएंगे नए रेट, जानिए अब 1 लीटर के लिए देना होगा कितना

Petrol Diesel Price 14 December 2025: 12 रुपए तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, कल से लागू हो जाएंगे नए रेट, जानिए अब 1 लीटर के लिए देना होगा कितना

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 08:31 AM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 08:31 AM IST

Petrol Diesel Price 14 December 2025: 12 रुपए तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, कल से लागू हो जाएंगे नए रेट / Image: File

HIGHLIGHTS
  • डीजल की कीमतों में ₹11.70 तक की कटौती का प्रस्ताव
  • पेट्रोल के दाम में ₹0.36 तक की कटौती का प्रस्ताव
  • संभावित कीमत कटौती 16 दिसंबर 2025 से लागू होने की उम्मीद

बिजनेस: Petrol Diesel Price 14 December 2025 आम जनता आज के समय में सरकार की ओर टकटकी लगाए ​देख रही है कि उसे महंगाई की मार से राहत मिलेगी, लेकिन महंगाई से राहत तो दूर उल्टा दैनिक उपभोग से लेकर जरूरी सामानों के दाम में आए दिन बढ़ोतरी होते दिखाई दे रही है। महंगाई से आज जनता बेहद परेशान है। लेकिन इस बीच आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल सरकार के पास ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ईंधन के दाम में क​टौती करने का प्रस्ताव दिया है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में डीजल के कीमतों में 10 रुपए से ज्यादा की कटौती देखने को मिल सकती है। वहीं, पेट्रोल के भी रेट में भी कमी आने की उम्मीद है।

12 रुपए तक सस्ता हो सकता है डीजल

Petrol Diesel Price 14 December 2025 मिली जानकारी के अनुसार ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के पास हाई स्पीड डीजल के रेट में 11.70 रुपए, लाइट डीज़ल ऑयल की कीमत में 10.01 रुपए और पेट्रोल के दाम में .36 रुपए कटौती करने का प्रस्ताव पेश किया है। बताया जा रहा है कि ओगरा ने ये प्रस्ताव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के बाद पेश किया है। अगर सरकार ओगरा के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाती है तो 16़ दिसंबर से जनता को बड़ी राहत मिल सकती है।

पेट्रोल के दाम में भी कटौती संभव

सरकार अगर इस प्रस्ताव को पास करती है तो पेट्रोल की नई कीमत 263.09 रुपए प्रति लीटर होगी। जबकि हाई-स्पीड डीज़ल 267.80 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। वहीं, केरोसिन ऑयल की कीमत घटकर 181.16 रुपए प्रति लीटर और लाइट डीज़ल ऑयल 153.76 रुपए प्रति लीटर होने की उम्मीद है। इन संभावित कीमत कटौतियों से महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

16 दिसंबर से लागू हो जाएंगे नए रेट

ज्ञात हो कि इससे पहले, 30 नवंबर को सरकार ने 15 दिसंबर तक की अवधि के लिए ईंधन की कीमतों में 4.79 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की थी। पेट्रोलियम डिवीजन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए की कमी कर इसे 263.45 रुपए प्रति लीटर किया गया था, जबकि हाई-स्पीड डीज़ल की कीमत 4.79 रुपए घटाकर 279.65 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी।

बता दें कि हाई-स्पीड डीज़ल का उपयोग बड़े पैमाने पर परिवहन और कृषि क्षेत्रों में किया जाता है, इसलिए इसकी कीमत में कमी का व्यापक आर्थिक प्रभाव पड़ता है। वहीं, पेट्रोल का उपयोग मुख्य रूप से मोटरसाइकिलों और कारों में होता है और सीएनजी स्टेशनों पर स्वदेशी गैस के उपयोग पर प्रतिबंध के कारण पंजाब में इसकी खपत सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें

डीजल के दाम में कितनी कटौती का प्रस्ताव दिया है?

डीजल के दाम में ₹11.70 और लाइट डीजल ऑयल में ₹10.01 की कटौती का प्रस्ताव दिया है

पेट्रोल की नई कीमत क्या होगी?

पेट्रोल की नई कीमत ₹263.09 प्रति लीटर होने की संभावना है।

ईंधन के दामों में कटौती का यह प्रस्ताव कब से लागू होने की उम्मीद है?

ईंधन के दामों में कटौती का यह प्रस्ताव 16 दिसंबर 2025 से लागू होने की उम्मीद है।

OGRA ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज के बदलाव के बाद यह प्रस्ताव पेश किया है?

OGRA ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के बाद यह प्रस्ताव पेश किया है।

हाई-स्पीड डीजल की कीमत में कटौती से किन क्षेत्रों पर व्यापक आर्थिक प्रभाव पड़ेगा?

हाई-स्पीड डीजल की कीमत में कटौती से परिवहन और कृषि क्षेत्रों पर व्यापक आर्थिक प्रभाव पड़ेगा।