भवानीपुर क्लब कैब ‘फर्स्ट डिवीजन वन-डे’ चैंपियन बना

भवानीपुर क्लब कैब ‘फर्स्ट डिवीजन वन-डे’ चैंपियन बना

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 10:25 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 10:25 pm IST

कोलकाता, 13 मई (भाषा) भवानीपुर क्लब ने कैब (बंगाल क्रिकेट संघ) ‘फर्स्ट डिवीजन सीनियर नॉकआउट वन-डे’ टूर्नामेंट के कम स्कोर वाले रोमांचक फाइनल में मंगलवार को यहां पूर्वी रेलवे खेल संघ को पांच रन से हराकर खिताब जीता।

भवानीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 207 रन बनाए। टीम के लिए विवेक सिंह (55), आमिर गनी (42) और अभिमन्यु ईश्वरन (35) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पूर्वी रेलवे की ओर से निखिल सिंह ने तीन जबकि तन्मय प्रमाणिक और सैकेत दास ने दो-दो विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पूर्वी रेलवे की टीम  49.1 ओवर में 202 रन बनाकर आउट हो गई। रवि सिंह 69 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहे।

भवानीपुर की ओर से जेसल करिया और राजकुमार पाल ने तीन-तीन जबकि रवि कुमार ने दो विकेट लिये।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)