श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटकाः Big blow to Team India, Deepak Chahar was out of the team
नई दिल्ली : Deepak Chahar was out श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में दीपक को चोट लगी थी। उनकी दाई जांघ में खिंचाव हुआ था, जिसके कारण उन्होंने टीम इंडिया का बायो-बबल छोड़ दिया है। दीपक चाहर अब नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे, जहां पर वह 5-6 हफ्ते के लिए रिहैब में रहेंगे।
Read more : स्लीवलेस टॉप व ट्राउजर में नजर आईं पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर, देखिए रीना द्विवेदी का नया गेटअप
Deepak Chahar was out दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में दोनों शुरुआती विकेट झटके थे और अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर रन-अप के दौरान लंगड़ाने लगे थे और मैदान से बाहर चले गए थे। तब उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी का पता नहीं लगा था कि यह कितनी गंभीर है। लेकिन अब यह जानकारी सामने आई है कि यह ग्रेड-2 का टीयर है। दीपक की जगह किस गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाएगा। इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बढ़ी चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता
दीपक चाहर को सीएसके टीम ने 14 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। दीपक चाहर को खरीदने के लिए टीमों के बीच जबर्दस्त जंग दिखाई दी। दीपक चाहर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 15 मैचों में 14 विकेट लिए थे। जब भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेट की जरूरत होती थी। तब वह चाहर का नंबर घुमा देते थे। चाहर ने आईपीएल (IPL) के कुल 69 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी को खेलना बल्लेबाजों के लिए ऐसा था, जैसे लोहे के चने चबाना। पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं।

Facebook



