RCB vs PBKS IPL 2025 Final Match: बेंगलुरु और पंजाब के बीच महामुकबला आज, RCB के जीतने पर 5 हजार देने का ट्वीट हो रहा वायरल
RCB vs PBKS IPL 2025 Final Match: IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी।
RCB vs PBKS IPL 2025 Final Match/ Image Credit : RCB-PBKS X Handle
- IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी।
- IPL 2025 का महामुकाबला अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं किया है।
अहमदाबाद: RCB vs PBKS IPL 2025 Final Match: दुनिया सबसे ज्यादा पसंद किए जाना वाला क्रिकेट लीग IPL आज खत्म हो जाएगा। IPL प्रेमियों को आज 18वें सीजन का विजेता मिल जाएगा। IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। IPL 2025 का महामुकाबला अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज होने वाले इस महामुकाबले पर सबकी नजर टिकी हुई है। हर कोई बेसब्री से नए विजेता का इंतजार कर रहा है।
दोनों ही टीमें एक बार भी नहीं जीता खिताब
RCB vs PBKS IPL 2025 Final Match: आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं किया है। यही वजह है कि, दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीत कर खिताब अपने नाम करना चाहेगी और इसी के साथ दर्शकों को भी IPL का नया चैंपियन मिलेगा। बात करें कोहली के आरसीबी की तो उन्होंने चार बार जबकि श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स दो बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है लेकिन दोनों ही टीमों को हर बार हार का सामना करना पड़ा। अब देखना होगा कि आईपीएल का 18वां सीजन किस फ्रेंचाइजी टीम के नाम होता है और कौन खिताब पर कब्ज़ा जमा पाता है।
RCB के जीतने पर 5 हजार देने का ट्वीट वायरल
RCB vs PBKS IPL 2025 Final Match: वहीं सोशल मीडिया पर एक एक्स पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में कहा गया है कि, अगर RCB फ़ाइनल जीतती है तो मैं इस ट्वीट को लाइक और रिट्वीट करने वाले सभी लोगों को 5000 रुपए दूंगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @kakran07 नामक हैंडल से ये पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट पर अब तक 160 से ज्यादा रीट्वीट आ चुके हैं। अब देखने वाली बात ये है कि, अग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ये मुकाबला जीतती है तो क्या पोस्ट करने वाला युवक सच में सबको पांच हजार रुपए देगा या नहीं।
If RCB Win Tomorrow🌟 I will give 5000 Rupees to everyone who liked this tweet and Retweet 🤗#PBKSvsRCB #RCBvsPBKS #IPLFINAL #MIvsPBKS #RussianUkraineWar #IPLFinals#ShreyasIyer #ViratKohli
— Gabbar 2.0 (@kakran07) June 2, 2025

Facebook



