कीचड़ से रिफाइंड छानकर भरने लगे लोग/Image Credit: @SachinGuptaUP
Amethi News: अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया। फिर क्या था, जैसे ही वहां आस-पास मौजूद लोगों ने ये देखा वे तुरंत डिब्बे और बाल्टी लेकर पहुंच गए। हैरानी की बात है कि लोग कीचड़ से भी रिफाइंड छान–छानकर भरने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, लोग डिब्बा और बाल्टी लिए पहुंचे हुए हैं और किचड़ से रिफाइंड छानकर घर लौट रहे हैं। यह पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कठौरा के पास का बताया जा रहा है, जहां आज सुबह सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा है रिफाइंड तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खेत मे पलट गया।
इस हादसे में टैंकर चालक घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कमरौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ ग्रामीण तेल को बर्तनों में भरने लगे थे जिन्हें मौके से हटा दिया गया है। मौके पर यातायात सामान्य है।
उत्तर प्रदेश : जिला अमेठी में रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया, लोग कीचड़ से भी रिफाइंड छान–छानकर भरकर ले गए !! pic.twitter.com/5unlfGKQzS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 3, 2025