ODI World Cup-2023
नई दिल्ली : ODI World Cup-2023 : भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेलेगी। धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हारा है। इससे पहले ही शनिवार शाम एक बड़ी खबर सामने आई। टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को नेट प्रैक्टिस के दौरान मधुमक्खी ने काट लिया।
धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप मुकाबले की पूर्व संध्या पर ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया। इसके कारण वह अपना प्रैक्टिस सेशन बीच में छोड़कर चले गए। मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजों के पहले सेशन में ईशान किशन भी शामिल हुए थे। वह पेसर मोहम्मद सिराज के खिलाफ बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थे। इसीदौरान उनकी गर्दन पर मधुमक्खी ने काट लिया।
ODI World Cup-2023 : किशन को जब मधुमक्खी ने काटा तो उन्होंने तुरंत अपना बल्ला दूर फेंक दिया। वह नेट्स से बाहर निकल गए। वह कुछ मिनटों के बाद फिजियो भी उनके पास आए। इसके बाद ये विकेटकीपर बल्लेबाज नेट्स से बाहर निकल गया। तब उन्होंने अपनी गर्दन पकड़ी हुई थी। चोटिल हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में किशन और सूर्यकुमार यादव टीम में जगह के दावेदार हैं। हार्दिक चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
इस बीच सूर्यकुमार यादव को भी चोट की आशंका का सामना करना पड़ा क्योंकि प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी दाहिनी कलाई पर गेंद लग गई थी। इससे पहले कि बल्लेबाज ने अपना सेशन कम करने का फैसला किया, सपोर्ट स्टाफ अंदर आए और कुछ वक्त के लिए उन्हें देखा। वह अपनी दाहिनी कलाई पकड़कर नेट से बाहर निकले और तुरंत फिजियो ने उन्हें प्रभावित क्षेत्र पर आइस पैक लगाने को दिया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने MP और छत्तीसगढ़ के लिए ऑब्जर्वर किए नियुक्त, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
ODI World Cup-2023 : धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भारतीय टीम 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने चारों मैच जीते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को भी चारों मैचों में जीत मिली है। हालांकि न्यूजीलैंड टीम बेहतर नेट रनरेट के कारण पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।