IPL 2024: लखनऊ को लग सकता है बड़ा झटका, मयंक यादव की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट | Mayank Yadav Health Update

IPL 2024: लखनऊ को लग सकता है बड़ा झटका, मयंक यादव की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट

IPL 2024: लखनऊ को लग सकता है बड़ा झटका, मयंक यादव की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट! Mayank Yadav Health Update

Edited By :   Modified Date:  April 8, 2024 / 11:18 PM IST, Published Date : April 8, 2024/11:15 pm IST

नयी दिल्ली: Mayank Yadav Health Update युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 12 अप्रैल को घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के अगले आईपीएल मैच में नहीं खेल पाएंगे। एलएसजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह पूरे सप्ताह चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। मयंक को रविवार रात लखनऊ में एलएसजी की गुजरात टाइटंस पर 33 रन की जीत के दौरान को चोट लग गई।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव में मुस्लिम लीग की एंट्री, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी के बाद अब पीएम मोदी ने भी किया जिक्र 

Mayank Yadav Health Update एलएसजी के सीईओ विनोद बिष्ट ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और एहतियात के तौर पर हम अगले सप्ताह तक उसके कार्यभार का प्रबंधन कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देखेंगे।’’ बिष्ट के बयान का मतलब यह है कि मयंक ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलएसजी के इस सप्ताहांत (14 अप्रैल) में होने वाले मैच से भी बाहर रह सकते हैं।

Read More: Chunav Bahishkar: इस मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी 

तेज गेंदबाजों के पेट के निचले हिस्से की चोटों को ठीक होने में अधिक समय लगता है ऐसे में देखना होगा कि वह कब तक मैदान पर वापसी करते हैं। मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे लेकिन टीम के फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले वह अपने ओवर में केवल दो बार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर पाये। उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन दिये। वह इसी चोट के कारण वह दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी सत्र के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे।

Read More: Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का बंटवारा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की इतनी-इतनी सीटों चुनाव लड़ेंगी दोनों पार्टियां 

मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र में अपना आईपीएल पदार्पण किया था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर प्रभावित किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में इस गेंदबाज ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे जिसमें उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में छह विकेट चटकाये हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp