बिंदास निशाना लगाओ, एएआई प्रमुख मुंडा की ओलंपिक जाने वाले तीरंदाजों को सलाह

बिंदास निशाना लगाओ, एएआई प्रमुख मुंडा की ओलंपिक जाने वाले तीरंदाजों को सलाह

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

कोलकाता, 29 जून ( भाषा ) भारतीय तीरंदाजी संघ ( एएआई ) के अध्यक्ष अर्जुन मंडा ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय तीरंदाजों को बेखौफ होकर निशाना लगाने की सलाह दी ।

भारतीय तीरंदाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन ओलंपिक में कामयाब नहीं हो पाते ।

पेरिस में विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद दीपिका कुमारी ने ओलंपिक से ठीक पहले दुनिया की नंबर एक तीरंदाज का दर्जा हासिल किया है ।

मुंडा ने कहा ,‘‘ उनको बस अपना मनोबल ऊंचा रखकर बिंदास खेलना चाहिये ।बस यही काफी है।’’

दीपिका लंदन ओलंपिक से पहले भी नंबर एक तीरंदाज थी लेकिन लंदन से खाली हाथ लौटी ।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा ने कहा ,‘‘मेरी यही सलाह है कि बिंदास तरीके से तीर चलायें । समाचार या मीडिया से ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लगातार उनके संपर्क में रहूंगा । खेल में मेरी व्यक्तिगत रूचि है । मुझे यकीन है कि वे ओलंपिक में अच्छा करेंगे । ’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द