एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन के प्रतियोगिता दूत बने बिंद्रा

एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन के प्रतियोगिता दूत बने बिंद्रा

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) भारत के ओलंपिक में एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को गुरूवार को 16वीं एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन का दूत चुना गया जिसका आयोजन 29 नवंबर को किया जायेगा।

बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

राजीव गांधी खेल रत्न और पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजे जा चुके बिंद्रा ने कहा, ‘‘एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन ने व्यक्तियों को, भले ही युवा हों या वृद्ध, उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, किसी एक अभियान के लिये दौड़ने और महिलाओं को सशक्त करने के लिये प्रेरित किया है। ’’

दुनिया के कुछ शीर्ष धावक हर साल होने वाली इस रेस में शिरकत करेंगे जिसमें गत चैम्पियन इथियोपिया के एंडामलाक बेलिहू और सेहे गेमेचू शामिल हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर