भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिया इस्तीफा, सलाह को बार बार द​रकिनार किए जाने से हुए नाराज

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिया इस्तीफा, सलाह को बार बार द​रकिनार किए जाने से हुए नाराज

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिया इस्तीफा, सलाह को बार बार द​रकिनार किए जाने से हुए नाराज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 18, 2019 3:02 am IST

नईदिल्ली। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद व भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली जिला एवं राज्य क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निर्देशक पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार की तरफ से दिल्ली में तीन व्यक्तियों को निर्देशक बनाया जाता है और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर उनमें एक थे लेकिन अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें —मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आज, 900 से अधिक उद्योगपति होंगे शामिल, इस तरह की गई हैं तैयारियां

गौतम गंभीर नाराज होकर उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है। वे निर्देशक थे लेकिन उनकी सलाह को बार-बार दरकिनार किया जाता रहा है। सांसद बनने के बाद उनकी जिम्मेदारियां भी काफी बढ़ गयी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम के करीबी ने कहा कि वह दिल्ली के खिलाडि़यों के लिए सोचते थे और बहुत कुछ करना चाहते थे लेकिन डीडीसीए में कुछ ऐसे फैसले लिए जो उन्हें पसंद नहीं आया।

 ⁠

यह भी पढ़ें — फारूख अब्दुल्ला की बहन और बेटी जमानत पर रिहा, अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रदर्शन पर किया गया था गिरफ्तार

गौतम गंभीर चाहते थे कि दिल्ली के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को डीडीसीए अच्छी मेडिकल सुविधा के साथ ही खाना भी अच्छा दे। जब गंभीर और सहवाग खेला करते थे तो उनके खाने से कई बार पत्थर और पिन जैसी चीजें निकली थीं। निर्देशक रहते वह इन सभी चीजों को सुधारना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था। यही वजह है कि उन्होंने नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह खिलाड़ियों को मिलने वाले दैनिक भत्ते से भी नाराज थे।

यह भी पढ़ें — एक और बैंक घोटाला, 6500 करोड़ रूपए का घोटाला उजागर, रिकॉर्ड से कुल 10.5 करोड़ रुपये कैश भी गायब

गौतम गंभीर ने अपना इस्तीफा खेल मंत्री किरण रिजिजू को भेज दिया है। उन्हें लगता है कि डीडीसीए को उनकी जरूरत ही नहीं है और ऐसे में अपना पूरा ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र पर लगाकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।उनके इस्तीफे के बारे में डीडीसीए की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। गौतम गंभीर ने पिछले साल दिसंबर में अपना अंतिम मैच दिल्ली के लिए खेला था और उसके बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी।

यह भी पढ़ें — शराब के नशे में धुत्त पटवारियों ने मकान मालिक के घर में घुसकर मचाया उत्पात, महिलाओं के साथ की मारपीट

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/d61XYYTmSwc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com