ब्लिचफेल्ट ने नये आयोजन स्थल की आलोचना की, बीडब्ल्यूएफ से दखल की मांग

ब्लिचफेल्ट ने नये आयोजन स्थल की आलोचना की, बीडब्ल्यूएफ से दखल की मांग

ब्लिचफेल्ट ने नये आयोजन स्थल की आलोचना की, बीडब्ल्यूएफ से दखल की मांग
Modified Date: January 13, 2026 / 05:50 pm IST
Published Date: January 13, 2026 5:50 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने इंडिया ओपन के नये आयोजन स्थल आई जी स्टेडियम में खेलने के हालात की आलोचना करते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों के लिये अस्वास्थ्यकर और गैर पेशेवर है । उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप से पहले हालात को सुधारने के लिये बीडब्ल्यूएफ से दखल की मांग की है ।

इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंची ब्लिचफेल्ट ने कहा ,‘‘ मैं उम्मीद कर रही थी कि यहां दूसरे हॉल से बेहतर हालात होंगे लेकिन यह अभी भी बहुत गंदा है और खिलाड़ियों की सेहत के लिये अच्छा नहीं है । हर कोई दो पतलून, जैकेट, दस्ताने और हैट पहनकर अभ्यास कर रहा है ।’’

उन्होंने कहा कि ठंड और अस्वच्छ माहौल ने खिलाड़ियों की मुश्किलें बढा दी है ।

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जानती हूं कि हर कोई पूरे प्रयास कर रहा है कि हालात बेहतर हों लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है ।’’

इससे पहले जनवरी में इंडिया ओपन केडी जाधव हॉल में खेला गया था और तब भी ब्लिचफेल्ट ने हालात को अस्वीकार्य और अस्वास्थ्यकर बताया था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हालात में कोई बदलाव नहीं आया है ।कल मैं अभ्यास कोर्ट पर आई तो चिड़िया उड़ रही थी और कोर्ट पर बीट कर रही थी । यह सेहत के लिये अच्छा और सामान्य नहीं है । इन हालात में खेलने के लिये कई खिलाड़ी तैयार नहीं होंगे । विश्व बैडमिंटन महासंघ को देखना होगा कि हालात में सुधार हो ।’’

विश्व चैम्पियनशिप इस साल के आखिर में यहीं पर होनी है ।

भाषा

मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में