IND vs PAK Match का भयानक क्रेज! सभी होटल बुक, लाखों रुपए तक पहुंचा एक दिन का किराया…
Room is available for lakhs of rupees for IND vs PAK match भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही मुख्य खबर सामने आई है।
IND vs PAK Asia Cup LIVE
IND vs PAK match: नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही मुख्य खबर सामने आई है। खबर दोनों टीमों के रोमांचक मुकाबले को लेकर है। विश्व कप क्रिकेट के नौ मैचों की तिथि में बदलाव हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल हाल ही में जारी किया है। टूर्नामेंट का आगाज पहले से तय तारीख 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला भी 19 नवंबर को ही खेला जाएगा।
Read more: म्यूजियम लाइब्रेरी से हटाया गया नेहरू का नाम, जानिए अब किस नाम से होगी इसकी नई पहचान?
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का शेड्यूल स्थानों के अनुसार
अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच
5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान
4 नवंबर- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
19 नवंबर – फाइनल
मैच देखने को आसमान छू रहे टिकट
इस मैच के टिकट अब तक बिकना शुरू नहीं हुए हैं, इससे पहले ही यह हाल है तो जब टिकट कन्फर्म होंगे तो उसके बाद बाकी जगह पर भी दाम बढ़ेंगे। इसका बड़ा कारण यह भी है कि स्टेडियम की क्षमता 1 लाख से ज्यादा दर्शकों की है। लगभग 30-40 हज़ार लोग गुजरात के बाहर से आएंगे, जिसकी वज़ह से दाम आसमान छू रहे हैं।
IND vs PAK match: बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस भारत-पाकिस्तान मुकाबले के कारण स्टार कैटिगरी के होटल में एडवांस बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। 3 से 5 स्टार कैटिगरी के होटल में एक दिन का किराया 20 हजार से लेकर ढाई लाख रुपए तक पहुंचा है।
प्रेसिडेंशियल सुइट में जो बुकिंग हुई है वह तकरीबन 1 लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक की कीमत पर हुई है, जिसकी बड़ी वजह माना जा रहा है क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर बेसब्री से हो रहा इंतजार है। होटल एसोसिएशन का मानना है कि एक बार मैच के टिकट कन्फर्म होने के बाद अहमदाबाद के 100 किमी आसपास तक के सारे छोटे-बड़े होटल, शेयरिंग फ्लैट्स भी बुक हो जाएंगे।

Facebook



