बोपन्ना-मिडेलकूप ने तेल अवीव में युगल खिताब जीता

बोपन्ना-मिडेलकूप ने तेल अवीव में युगल खिताब जीता

बोपन्ना-मिडेलकूप ने तेल अवीव में युगल खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 3, 2022 12:17 am IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा)  भारत के रोहन बोपन्ना और उनके साथी माटवे मिडेलकूप ने रविवार को तेल अवीव में 1,019,85 डॉलर (लगभग 8.33 करोड़ रुपये) के एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सैंटियागो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी को हराकर पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया।

  शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत और नीदरलैंड के खिलाड़ियों की जोड़ी ने फाइनल में मैक्सिको के गोंजालेज और अर्जेंटीना की मोल्टेनी पर की तीसरी वरियता प्राप्त जोड़ी पर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।

बोपन्ना का यह सत्र का तीसरा खिताब है। उन्होंने इस सत्र में हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ एडिलेड और पुणे में दो खिताब जीते थे।

 ⁠

यह 42 साल के बोपन्ना और मिडेलकूप के लिए एक टीम के रूप में पहला एटीपी टूर खिताब है।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में