बोर्निल ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

बोर्निल ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - October 22, 2023 / 02:42 PM IST,
    Updated On - October 22, 2023 / 02:42 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) भारत के अंडर-15 बैडमिंटन खिलाड़ी बोर्निल आकाश चांगमाई ने रविवार को चीन के चेंगदू में बैडमिंटन एशिया अंडर-17 एवं अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में फैन होंग जुआन को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

लड़कों के एकल फाइनल में बोर्निल ने चीन के 14 साल के खिलाड़ी को 34 मिनट में 21-19, 21-13 से शिकस्त दी।

तेरह बरस के बोर्निल 2013 में सिरिल वर्मा के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले दूसरे जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी बन गये हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत