बोटाफोगो ने यूरोपीय चैंपियन पीएसजी को हराया

बोटाफोगो ने यूरोपीय चैंपियन पीएसजी को हराया

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 10:54 AM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 10:54 AM IST

पासाडेना (अमेरिका), 20 जून (एपी) बोटाफोगो ने क्लब विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने दूसरे मैच में चैम्पियंस लीग विजेता पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर उलटफेर किया।

पीएसजी की टीम पहली बार चैंपियंस लीग का चैंपियन बनने के बाद उत्साह से भरी थी और उसने क्लब विश्व कप के अपने पहले मैच में यूरोपीय प्रतिद्वंदी एटलेटिको मैड्रिड को 4–0 से पराजित करके अपने अभियान का शानदार आगाज किया था।

लेकिन गुरुवार की रात को खेले गए मैच में दक्षिण अमेरिकी चैंपियन बोटाफोगो के सामने उसकी एक नहीं चली। बोटाफोगो की तरफ से इगोर जीसस ने 36वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

पीएसजी ने इस तरह से तीन मई के बाद पहली बार किसी मैच में हार का स्वाद चखा। यही नहीं पीएसजी ने 17 मई के बाद पहली बार किसी मैच में गोल खाया।

बोटाफोगो की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है जिससे वह ग्रुप में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।

एपी

पंत

पंत