भारत के निचले क्रम को दो बार आउट करना निर्णायक रहा : बेन स्टोक्स

भारत के निचले क्रम को दो बार आउट करना निर्णायक रहा : बेन स्टोक्स

भारत के निचले क्रम को दो बार आउट करना निर्णायक रहा : बेन स्टोक्स
Modified Date: June 25, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: June 25, 2025 1:27 pm IST

लीड्स, 25 जून (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट में भारत पर मिली पांच विकेट से जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है जिन्होंने भारत के निचले क्रम को दो बार आउट किया ।

जीत के लिये 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिये 188 रन की साझेदारी की । स्टोक्स ने हालांकि कहा कि मैच का पलड़ा उसी समय उनके पक्ष में हो गया था जब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोका ।

उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट थी । बड़े स्कोर से इसका पता चलता है । लेकिन मैच का निर्णायक पल यही था कि हमने दो बार भारत के निचले क्रम को आउट कर दिया । इसी वजह से हम उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक पाये और विशाल लक्ष्य नहीं मिला जिसे पाना मुश्किल हो जाता ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने उन्हें 450 . 500 से आगे नहीं जाने दिया जो वह एक समय बनाते दिख रहे थे । ’’

भारत ने पहली पारी में आखिरी छह विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में भी आखिरी छह विकेट 34 रन के भीतर गिर गए ।

स्टोक्स ने कहा ,‘‘ जीत के लिये 371 रन के लक्ष्य के जवाब में अच्छी शुरूआत चाहिये थी । ऐसे में विकेट बचाकर खेलना जरूरी था । डकेट और जैक ने जिस तरह से खेला , वह काबिले तारीफ है । दोनों एक दूसरे के पूरक बनकर खेले । दाहिने . बायें हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन के सामने गेंदबाजों को मुश्किल हुई होगी ।’’

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में