मुक्केबाज सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन से हारकर बाहर

मुक्केबाज सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन से हारकर बाहर

मुक्केबाज सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन से हारकर बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 1, 2021 11:22 am IST

तोक्यो, एक अगस्त ( भाषा ) बुरी तरह से चोटिल भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार ( प्लस 91 ) विश्व चैम्पियन बखोदिर जालोलोव के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बावजूद क्वार्टर में हारकर बाहर हो गए ।

प्री क्वार्टर फाइनल में लगी चोटों के कारण माथे और ठोड़ी पर कई टांके लगवाकर उतरे सतीश 0 . 5 से हारे । उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में दो कट लगे थे ।

सेना के 32 वर्षीय मुक्केबाज ने अपने दाहिने हाथ से पंच भी जड़े लेकिन जालोलोव पूरे मुकाबले में हावी रहे । तीसरे दौर में सतीश के माथे पर लगा घाव खुल गया लेकिन इसके बावजूद वह लड़ते रहे ।

 ⁠

फुटबॉलर से मुक्केबाज बने जालोलोव ने अपना पहला ओलंपिक पदक सुनिश्चित करने के बाद सतीश की बहादुरी की तारीफ की ।

सतीश सुपर हैवीवेट में क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले मुक्केबाज थे । वहीं जालोलोव तीन बार के एशियाई चैम्पियन भी हैं ।

इसके साथ ही पुरूष मुक्केबाजी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई । लवलीना बोरगोहेन (69 किलो ) महिला वर्ग में सेमीफाइनल खेलेंगी जिन्होंने तोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाजी में भारत का पहला और एकमात्र पदक सुनिश्चित किया है ।

शनिवार को भारत की पदक उम्मीद दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज अमित कुमार ( 52 किलो ) रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता युबेरजेन मार्तिनेज से 1 . 4 से हारकर बाहर हो गए ।

चोटिल विकास कृष्णन (69 किलो ) , पहला ओलंपिक खेल रहे मनीष कौशिक (63 किलो) और आशीष चौधरी (75 किलो ) पहले दौर में हारकर बाहर हो गए ।

महिला वर्ग में छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो ), दो बार की एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किलो ) और विश्व चैम्पियन कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ( 60 किलो ) हारकर बाहर हो गए ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में