मुक्केबाज सिमरनजीत ओलंपिक में पहले मुकाबले में हारकर बाहर |

मुक्केबाज सिमरनजीत ओलंपिक में पहले मुकाबले में हारकर बाहर

मुक्केबाज सिमरनजीत ओलंपिक में पहले मुकाबले में हारकर बाहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : July 30, 2021/9:03 am IST

तोक्यो, 30 जुलाई ( भाषा ) भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर ( 60 किलो ) ओलंपिक खेलों में पदार्पण के साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से हारकर बाहर हो गई ।

चौथी वरीयता प्राप्त सिमरनजीत को 0 . 5 से पराजय का सामना करना पड़ा ।

पहले दौर में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए उसने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाने की कोशिश की और अच्छे जवाबी हमले बोले । जजों ने हालांकि सर्वसम्मति से थाई मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया जिससे दूसरे दौर में सिमरनजीत के प्रदर्शन पर असर पड़ा ।

पहले कुछ सेकंड में अति आक्रामकता का खामियाता उसे भुगतना पड़ा । इसके साथ ही उसने रक्षण में भी चूक की । तीसरे दौर में उसने बराबरी की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।

थाई मुक्केबाज दो बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता है और उसने 2018 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता था ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)