ब्रिज : भारतीय पुरुष टीम दूसरे स्थान पर कायम

ब्रिज : भारतीय पुरुष टीम दूसरे स्थान पर कायम

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 10:08 PM IST,
    Updated On - October 1, 2023 / 10:08 PM IST

हांगझोउ, एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम रविवार को यहां एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा में दूसरे स्थान पर बरकरार है लेकिन मिश्रित और महिला टीम का लचर प्रदर्शन जारी रहा।

भारतीय पुरुष टीम 238 बोर्ड में 252.35 अंक से हांगकांग के पीछे है । हांगकांग के 277.53 अंक हैं।

पुरुष टीम ने दिन की शुरुआत दक्षिण कोरिया को 19.47-0.53 से हराकर की और दूसरे दौर में उन्हें वॉकओवर मिला।

फिर उन्हें हांगकांग से 3.62-16.38 से हार मिली। पर दिन के अंतिम मैच में उन्होंने चीन को 11.28-8.72 से हरा दिया।

महिला टीम ने चीनी ताइपे और थाईलैंड पर जीत से शुरुआत की। लेकिन उनके 168 बोर्ड में 99.27 अंक हैं।

मिश्रित स्पर्धा में टीम 205.02 अंक लेकर पांचवें स्थान पर चल रही है।

भाषा नमिता

नमिता