ब्राइटन ने लीवरपूल को हराया

ब्राइटन ने लीवरपूल को हराया

ब्राइटन ने लीवरपूल को हराया
Modified Date: May 20, 2025 / 02:35 pm IST
Published Date: May 20, 2025 2:35 pm IST

ब्राइटन, 20 मई (एपी) स्थानापन्न खिलाड़ी जैक हिन्सेलवुड के गोल की मदद से ब्राइटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां लीवरपूल को 3-2 से हराकर यूरोपीय क्लब फुटबॉल में खेलने की अपनी मामूली उम्मीदों को जीवंत रखा।

अगर चौथे स्थान पर चल रही चेल्सी की टीम अगले हफ्ते यूरोपा कांफ्रेंस लीग जीत लेती है जो संभावना है कि प्रीमियर लीग में आठवें स्थान की टीम अगले सत्र में कांफ्रेंस लीग में जगह बना सकती है।

सोमवार की जीत से ब्राइटन की टीम प्रीमियर लीग अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई। टीम ब्रेंटफोर्ड से तीन, फुलहम से चार और बोर्नेमाउथ से पांच अंक आगे है। बोर्नेमाउथ को अभी दो और मैच खेलने हैं जबकि बाकी चार टीम का एक-एक मैच बचा है।

 ⁠

लीवरपूल ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया लेकिन फिर भी मात्र नौ मिनट बाद ही हार्वी इलियट के गोल से बढ़त बना ली और ऐसा करके वह प्रीमियर लीग के इतिहास में विरोधी टीम के मैदान पर अपने सभी मैच में गोल करने वाली तीसरी टीम बन गई।

यासिन अयारी ने हालांकि 32वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया लेकिन डोमीनिक जोबोज्लाई ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागकर लीवरपूल को 2-1 से आगे कर दिया।

काउरू मितोमा ने 69वें मिनट में ब्राइटन को बराबरी दिलाई जबकि 85वें मिनट में हिन्सेलवुड ने एक और गोल करके उसकी जीत सुनश्चित की।

एपी

सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में