ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने संन्यास लिया

ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने संन्यास लिया

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 11:25 AM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 11:25 AM IST

लंदन, 19 अगस्त (एपी) ब्रिटेन के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने 30 वर्ष की उम्र में खेल से संन्यास लेने की घोषणा की।

एडमंड ने दो एटीपी खिताब जीते और 2018 में एंडी मरे के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले केवल दूसरे ब्रिटिश खिलाड़ी बने।

वह 79 वर्षों में पहली बार डेविस कप जीतने वाली ब्रिटिश टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 2016 में ओलंपिक खेलों में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था।

एडमंड अपने करियर के दौरान घुटने की चोट से परेशान रहे जिसके लिए उन्हें तीन ऑपरेशन कराने पड़े।

लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा जारी एक बयान में एडमंड ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में तीन सर्जरी और अन्य चोटों ने मुझे काफी परेशान किया है (और) मेरा शरीर मुझे बता रहा है कि अब खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है।’’

एपी

पंत

पंत