टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले इस दिग्गज कोच पर लगा यौन शोषण का आरोप, मिली ये सजा

British track coach : एथलीटों के साथ पिछले 15 साल से ‘‘यौन दुराचार’’ करने के आरोप में मंगलवार को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया

टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले इस दिग्गज कोच पर लगा यौन शोषण का आरोप, मिली ये सजा

Cashier absconded with more than 47 lakhs of sales

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: August 9, 2022 6:16 pm IST

लंदन,  ब्रिटेन की दिग्गज एथलीट जेसिका एनिस-हिल को ओलंपिक और विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच टोनी मिनिशेलो पर अज्ञात एथलीटों के साथ पिछले 15 साल से ‘‘यौन दुराचार’’ करने के आरोप में मंगलवार को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

यह भी पढ़ेंः  इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, ब्रालेट टॉप और व्हाइट जींस का बटन खोल दिखाई अदाएं

ब्रिटेन में एथलेटिक्स का संचालन करने वाली इकाई ने बताया कि मिनिशेलो को चार ऐसे मामलों में दोषी पाया गया जिसे ‘विश्वास का घोर उल्लंघन’ माना जायेगा।

 ⁠

मिनिशेलो के दुर्व्यवहार  में खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूने, ‘‘अनुचित यौन संदर्भ एवं हाव भाव का प्रदर्शन करना’’ और ‘‘आक्रामक व्यवहार, परेशान करना तथा भावनात्मक शोषण’’ शामिल है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में