ब्रुक और रूट ने इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया
ब्रुक और रूट ने इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया
लंदन, तीन अगस्त (भाषा) हैरी ब्रुक की 98 गेंद में 111 रन और जो रूट की 135 गेंद में नाबाद 98 रन की पारी के बूते इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारत के खिलाफ ओवल मैदान में जीत के लिए रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए चार विकेट पर 317 रन बना लिये।
श्रृंखला में 2-1 से आगे इंग्लैंड को जीत के लिए और 57 रन की जरूरत है। भारत को श्रृंखला बराबर करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है क्योंकि क्रिस वोक्स चोट के कारण मैच से बाहर है।
चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय रूट के साथ जैकब बेथेल एक रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
ब्रुक ने 98 गेंद की पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाने के अलावा रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 211 गेंद में 195 रन की साझेदारी कर मैच को भारत की पकड़ से लगभग दूर कर दिया है।
इस साझेदारी को आकाशदीप ने ब्रुक को सिराज के हाथों कैच कराकर तोड़ा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



