बर्नले ने के खिलाफ आत्मघाती गोल से हारा आर्सेनल

बर्नले ने के खिलाफ आत्मघाती गोल से हारा आर्सेनल

बर्नले ने के खिलाफ आत्मघाती गोल से हारा आर्सेनल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 14, 2020 10:41 am IST

लंदन 14 दिसंबर (एपी) दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही आर्सनल को कप्तान पियरे-एमरिक ऑबमेयांग के आत्मघाती गोल की वजह से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मैच में बर्नले के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा ।

मौजूदा सत्र में गोल को सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रहे ऑबमेयांग ने मैच के 73वें मिनट में बर्नले के कॉर्नर का बचाव करते समय हेडर से गेद को अपने ही गोल पोस्ट में डाल दिया। घरेलू मैदाम पर टीम की यह लगातार चौथी हार है।

इस हार के बाद टीम 12 मैचों में महज 13 अंक के साथ तालिका में 15वें स्थान (20 टीमों में) पर है।

 ⁠

इससे पहले मैच के 58वें मिनट में आर्सेनल के ग्रेनिस शाका को विरोधी टीम के खिलाड़ी से भिंडने पर लाल कार्ड दिखाया गया जिससे टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा।

एक अन्य मैच में लीसेस्टर ने ब्राइटन को 3-0 से हराया। टीम के लिए जेम्स मैडिसन ने दो जबकि जैमी वार्डी ने एक गोल किया। मौजूदा सत्र में वार्डी का यह 12वां गोल है।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में