Jos Buttler Resigns Captaincy: चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने छोड़ी कप्तानी, कहा- यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला
Jos Buttler Resigns Captaincy: चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने छोड़ी कप्तानी, कहा- यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला
Jos Buttler Resigns Captaincy: चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने छोड़ी कप्तानी / Image Source: X
- जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया
- बटलर ने 2022 में कप्तानी संभाली
- 2022 टी20 विश्व कप जीतने में टीम को सफलता दिलाई
कराची: Jos Buttler Resigns Captaincy England Cricket जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच के बाद आठ टीमों के टूर्नामेंट से अपनी टीम के बाहर होने की जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को इंग्लैंड के सफेद गेंद प्रारूप के कप्तान का पद छोड़ने की घोषणा की। इंग्लैंड बुधवार को अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। टीम ग्रुप बी में शनिवार को अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला है।’’
Jos Buttler Resigns Captaincy England Cricket उन्होंने कहा, ‘‘ यह बिल्कुल स्पष्ट है। परिणाम की दृष्टि से यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए महत्वपूर्ण था। जाहिर है पिछले कुछ टूर्नामेंटों में खराब प्रदर्शन के बाद अब दो हार के साथ इस टूर्नामेंट से बाहर होने से मुझे लगता है कि यह शायद मेरे और मेरी कप्तानी के लिए रास्ते के अंत है, यह शर्मनाक है।’’ बटलर ने इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद जून 2022 में कप्तानी संभाली और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में खेले गये 2022 टी20 विश्व कप में जीत दिलाई। उनके कार्यकाल में टीम अपने 50 ओवर और टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में असफल रही। भारत में 2023 में 50 ओवर का विश्व कप में इंग्लैंड अफगानिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहा।
Read More: Rule Change 2025: आम आदमी के लिए जरूरी खबर.. आज से बदल गए ये नियम, LPG सिलेंडर हुआ महंगा
पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे लिए, टीम के लिए सही निर्णय है। कोई आएगा और बैज (ब्रैंडन मैकुलम) के साथ काम करेगा। वह टीम को बेहतर तरीके से वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है।’’ बटलर ने 44 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें 18 जीत और 25 हार का सामना किया है। उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है, जिसमें 51 मैचों में 26 जीत के साथ 22 हार शामिल है। इसमें तीन मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला।
Read More: Bhopal Drunk Girl Viral Video : VIP रोड पर नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा
उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रेंडन के हाल ही में सीमित ओवरों की टीम से जुड़ने से मैं वास्तव में उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित था। मैं टीम को आगे ले जाने के लिए बहुत तेजी से बदलाव की उम्मीद कर रहा था। लेकिन यह उस तरह से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में यह मेरे लिए और टीम के लिए भी बदलाव का सही समय है।’’ बटलर ने हालांकि कहा कि उनकी खेल से संन्यास की कोई योजना नहीं है क्योंकि वह अपने क्रिकेट का ‘वास्तव में लुत्फ उठाना’ चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शायद समय के साथ यह (संन्यास) हो जायेगा। फिलहाल मुझे दुख और निराशा है, लेकिन मुझे यकीन है कि समय के साथ वह बीत जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता हूं। यह भी सोच सकता हूं कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ आने वाली सभी विशेष चीजें भी।’’

Facebook



