BWF वर्ल्ड रैंकिंग में सायना फिर नंबर वन
BWF वर्ल्ड रैंकिंग में सायना फिर नंबर वन
first position of BWF world Ranking
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने ताजा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में फिर नंबर वन पर फिर अपना कब्जा जमा लिया है। उन्होंने पिछले माह नंबर वन का अपना दर्जा गंवा दिया था। अब वह 26 मई से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियन ओपन से पहले फिर शीर्ष पायदान पर काबिज़ हो गई है। ओलंपिक कांस्य पदक जीतनेवाली साइना नेहवाल आस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरिज़ में गत चैंपियन रह चुकी हैं। वह पहले मैच में एक `ालीफायर से खेलेंगी। साइना नेहवाल 26 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाले 750,000 डॉलर ईनामी राशि वाले आस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज़ के महिला सिंगल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाडी के तौर पर भाग लेंगी। वह इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज एक क्वालीफायर खिलाडी के खिलाफ करेंगी।

Facebook



