सीए कटप्पा फिर भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच ब
सीए कटप्पा फिर भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच ब
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सी ए कटप्पा की तीसरी बार भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम के कोच के तौर पर वापसी हो रही है । भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की ।
वह भारतीय खेल प्राधिकरण रोहतक के कोच धरमेंद्र यादव की जगह लेंगे जिनकी पिछले साल नियुक्ति हुई थी । यादव पुरूष कोचिंग ढांचे का हिस्सा बने रहेंगे ।
बीएफआई के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरूण मलिक ने पीटीआई से कहा ,‘‘ सीए कटप्पा को कोच बनाया गया है और धर्मेंद्र यादव कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहेंगे ।’
पिछले कुछ समय से भारतीय पुरूष मुक्केबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण यह फैसला लिया गया है ।
पेरिस ओलंपिक 2024 में सिर्फ दो पुरूष मुक्केबाज जगह बना सके और लिवरपूल में 2025 विश्व चैम्पियनशिप में भारत का कोई भी पुरूष मुक्केबाज 12 साल में पहली बार एक भी पदक नहीं जीत सका ।
कटप्पा तोक्यो और पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं । वह भारत के राष्ट्रीय मुक्केबाजी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे जब 2008 बीजिंग ओलंपिक में विजेंदर सिंह ने इस खेल में देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाया था ।
इस बीच पूर्व हाई परफॉर्मेंस निदेशक और पिछले महीने महिला टीम के विदेशी कोच बनाये गए सैंटियागो नीवा शिविर में पहुंच गए हैं । साइ की गीता चानू महिला टीम की प्रभारी कोच होंगी ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook


