सीएबी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

सीएबी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

सीएबी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: April 26, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: April 26, 2025 8:11 pm IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी)  ने शनिवार को यहां ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच से पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान और एकजुटता दिखाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मैच शुरू होने से पहले जान गंवाने वालों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही मैच शुरू होने से पहले कई सालों से बजने वाली ईडन की पारंपरिक घंटी शनिवार को सम्मान के तौर पर नहीं बजाई गई।

इस अवसर पर सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली, सचिव नरेश ओझा, कोषाध्यक्ष प्रबीर चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव देवव्रत दास सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन भी मौजूद थे।

 ⁠

  दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास मंगलवार दोपहर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और कई घायल हुए। इसमें से अधिकतर पर्यटक थे।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में