कैब के स्कोरर प्रदीप चक्रवर्ती का निधन
कैब के स्कोरर प्रदीप चक्रवर्ती का निधन
कोलकाता, 21 जून (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के स्कोरर प्रदीप चक्रवर्ती का मंगलवार को लंबे समय तक बीमार रहने के बाद निधन हो गया।
वह 60 बरस के थे।
कैब ने बयान में कहा, ‘‘वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। अपने घर में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हुआ। वह 60 बरस के थे।’’
चक्रवर्ती ने दो दशक से अधिक समय तक कैब के मैचों में स्कोरिंग की।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



