इटली को हराकर कनाडा ने जीता बिली जीन किंग कप

इटली को हराकर कनाडा ने जीता बिली जीन किंग कप

  •  
  • Publish Date - November 13, 2023 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 13, 2023 / 11:59 AM IST

सेविले,13 नवंबर ( एपी ) कनाडा ने अपनी पुरूष टीम के डेविस कप जीतने के एक साल बाद पहली बार बिली जीन किंग कप जीतकर विश्व टेनिस के मानचित्र पर अपनी मौजूदगी पुरजोर तरीके से दर्ज कराई है ।

कनाडा की लैला फर्नांडिज और मरीना स्टाकुसिक ने अपने अपने एकल मैच जीते ।

कनाडा की पुरूष टीम इस महीने के आखिर में स्पेन के मालागा में अपना डेविस कप खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी ।

विश्व रैंकिंग में 258वें स्थान पर काबिज स्टाकुसिक ने 43वीं रैंकिंग वाली मार्तिना ट्रेविसान को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर कनाडा को बढत दिलाई । इसके बाद लैला ने जैसमिन पाओलिनी को 6 . 2, 6 . 3 से हराया ।

एपी मोना

मोना