महिला खिलाड़ी के सामने अजीब उलझन, शिशु को स्तनपान कराने या ओलंपिक में से किसी एक को चुनना होगा

महिला खिलाड़ी के सामने अजीब उलझन, शिशु को स्तनपान कराने या ओलंपिक में से किसी एक को चुनना होगा

महिला खिलाड़ी के सामने अजीब उलझन, शिशु को स्तनपान कराने या ओलंपिक में से किसी एक को चुनना होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: June 25, 2021 7:02 am IST

टोरंटो, 25 जून (एपी) कनाडा की बास्केटबॉल खिलाड़ी किम गौचर को अपनी बेटी को स्तनपान करने या ओलंपिक में भाग लेने पर में से किसी एक को चुनना होगा। किम ने कहा कि कोविड-19 के नियमों के कारण वह मार्च में जन्मी बेटी सोफी को अगले महीने शुरू होने वाले ओलंपिक के लिए तोक्यो नहीं ले जा सकती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि उन्होंने इसके लिए छूट की मांग की थी लेकिन ‘कोई कुछ नहीं कर सकता’।

ये भी पढ़ें-
चीन ने भारतीय सीमा के करीब शुरू किया बुलेट ट्रेन, 48 घंटे का सफर 13…

सैतीस की किम अब ओलंपिक में भाग लेने के लिए दूध भेजने जैसे विकल्पों पर विचार कर रही हैं, लेकिन इसमें भी उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक आयोजकों ने कहा है, ‘ खेलों के दौरान कोई दोस्त नहीं, कोई परिवार नहीं, कोई अपवाद नहीं।’’

ये भी पढ़ें- राज्यों के पास कोविड रोधी टीकों की डेढ़ करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध:…

 ⁠

कनाडा की महिला टीम विश्व में चौथे स्थान पर है। कनाडा 26 जुलाई को सर्बिया के खिलाफ ओलंपिक में अपना अभियान शुरू करेगा।

 


लेखक के बारे में