कप्तान ओडेई ओनाइंडिया ने एफसी गोवा को छोड़ा

कप्तान ओडेई ओनाइंडिया ने एफसी गोवा को छोड़ा

कप्तान ओडेई ओनाइंडिया ने एफसी गोवा को छोड़ा
Modified Date: July 11, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: July 11, 2025 1:41 pm IST

पणजी, 11 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब एफसी गोवा और उसके कप्तान ओडेई ओनाइंडिया ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।

स्पेन के 35 वर्षीय खिलाड़ी ने आईएसएल के पिछले सत्र में एफसी गोवा की तरफ से अधिकतर मैच खेले थे। वह दो साल पहले एफसी गोवा से जुड़े थे। इससे पहले वह हैदराबाद एफसी की तरफ से खेलते थे।

एफसी गोवा ने एक्स पर कहा, ‘‘हमारे कप्तान ने अपना सबकुछ झोंक दिया, हर टैकल, हमारे बैज के लिए पसीने की हर बूंद। उन्होंने पिछले दो वर्षों में दिखाया कि एफसी गोवा का खिलाड़ी होने का असली मतलब क्या होता है। हर चीज के लिए उनका आभार और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’

 ⁠

ओनाइंडिया के नेतृत्व मे एफसी गोवा ने 2025 में कलिंगा सुपर कप का खिताब जीता था।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में