India vs Bangladesh 2nd ODI : बीच मैच से रोहित शर्मा को ले जाया गया अस्पताल, वनडे सीरीज से हो सकते है बाहर!…

Captain Rohit Sharma out from ODI series : दूसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेने का प्रयास करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए

India vs Bangladesh 2nd ODI : बीच मैच से रोहित शर्मा को ले जाया गया अस्पताल, वनडे सीरीज से हो सकते है बाहर!…
Modified Date: December 7, 2022 / 03:26 pm IST
Published Date: December 7, 2022 3:26 pm IST

नई दिल्ली : Captain Rohit Sharma out from ODI series : भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दूसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेने का प्रयास करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे चोट लगने के बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें : गड़ा परिवार के इस सदस्य ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो, फैंस को लगा बड़ा झटका 

फील्डिंग के दौरान घायल हुए कप्तान रोहित

Captain Rohit Sharma out from ODI series :  बता दें कि, कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में फील्डिंग के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। BCCI की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है, उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’’

 ⁠

यह भी पढ़ें : ‘मुख्यमंत्री जी, सात दिसंबर को मेरी शादी है…’ निकाह से पहले CM योगी ने दिया बेहद खास तोहफा, जमकर हो रही चर्चा

टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका

Captain Rohit Sharma out from ODI series : पहला एकदिवसीय मुकाबला एक विकेट से जीतकर बांग्लादेश तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। रोहित शर्मा को लगी चोट अगर गंभीर निकलती है, तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि अभी वनडे सीरीज का एक मैच बाकी है, साथ ही इसके बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज भी है। रोहित शर्मा ही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित शर्मा एक ब्रेक लेकर लौट रहे हैं. वह टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे। रोहित ने बांग्लादेश दौरे से ही वापसी की, जहां टीम इंडिया को पहले वनडे में एक विकेट से हार मिली थी। अब दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को चोट लग गई।

यह भी पढ़ें : Delhi MCD Result : राजधानी को मिला पहला ट्रांसजेंडर पार्षद, सुल्तानपुरी-ए वार्ड से बोबी ने दर्ज की जीत 

बांग्लादेश दौरे पर लगातार आ रही है बुरी खबरें

Captain Rohit Sharma out from ODI series : बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए लगातार बुरी खबरें आई हैं। सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ऋषभ पंत स्क्वॉड से हट गए थे। BCCI ने जानकारी दी थी कि ऋषभ पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर रिलीज़ किया गया है। इनके अलावा कुलदीप सेन को भी बैक में कुछ दिक्कत हुई है, जिसकी वजह से वह दूसरे वनडे में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.