‘मुख्यमंत्री जी, सात दिसंबर को मेरी शादी है…’ निकाह से पहले CM योगी ने दिया बेहद खास तोहफा, जमकर हो रही चर्चा

'मुख्यमंत्री जी, सात दिसंबर को मेरी शादी है...' निकाह से पहले CM योगी ने दिया बेहद खास तोहफा, जमकर हो रही चर्चा: CM Yogi gave a very special gift to muslim boy

‘मुख्यमंत्री जी, सात दिसंबर को मेरी शादी है…’ निकाह से पहले CM योगी ने दिया बेहद खास तोहफा, जमकर हो रही चर्चा

CM Yogi held a high level meeting with Team-9

Modified Date: December 7, 2022 / 01:31 pm IST
Published Date: December 7, 2022 1:29 am IST

प्रयागराज : CM Yogi Adityanath : प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत अबु बकरपुर की रहने वाली नकुश फातमा के निकाह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे एक बड़ा ‘तोहफा’ दिया है। नकुश के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने पिछले 15 साल से खराब सड़क बनवा दी जिससे बारातियों को आने में कोई असुविधा ना हो।

Read More : केंद्रीय विद्यालय में 10 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 7वें वेतनमान के अनुसार मिलेगी सैलेरी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

नकुश ने आठ दिन पहले मुख्यमंत्री को ट्वीट कर लिखा था, ‘‘मेरे इलाके में पिछले 15 साल से सड़क का कोई काम नहीं हुआ। माननीय मुख्यमंत्री जी, सात दिसंबर को मेरी शादी है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं। कृपया मेरे मोहल्ले की सड़क बनवा दीजिए जिससे आपको और मेरे मेहमानों को आने में कोई असुविधा ना हो।’’

 ⁠

Read More : यहां पुलिस स्टेशन के बाहर व्यक्ति ने खुद को किया ब्लास्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नकुश के चाचा जमाल अफसल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अबु बकरपुर में वर्ष 2002 में सड़क बनी थी जिसके बाद दोबारा दो दिन पहले बनी। उन्होंने कहा कि पंद्रह साल पहले सड़क की थोड़ी पैचिंग मरम्मत गई थी। इसके अलावा, यहां गंदगी का अंबार था।

Read More : Repo Rate Hike: महंगे हो गए होम और पर्सनल लोन, RBI ने दिया महंगाई का जोरदार झटका, 0.35 फीसदी बढ़ा Repo Rate

अफसल ने बताया कि नकुश ने तकरीबन आठ दिन पहले मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन पहले नगर निगम ने क्षेत्र की साफ-सफाई कर सड़क बना दी। इससे अब मेहमानों को आने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि नकुश की शादी लखीमपुर खीरी में होने जा रही है और बारात बुधवार को प्रयागराज आएगी।

Read More : Diljit Dosanjh ने बॉलीवुड के घिनौने’ राज से उठाया पर्दा, एक्टर्स और प्रोड्यूसर को लेकर कह दी ऐसी बात…

अफसल ने बताया कि सड़क बनवाने के लिए कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां संपर्क ना किया गया हो, लेकिन किसी विभाग ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। उन्होंने कहा कि हालांकि नकुश के ट्वीट का मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने और उनके निर्देश पर एक दिन में सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा करा दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में