गड़ा परिवार के इस सदस्य ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो, फैंस को लगा बड़ा झटका

Tappu left 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' : बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि टप्पू यानी राज अनादकट 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से विदा

गड़ा परिवार के इस सदस्य ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो, फैंस को लगा बड़ा झटका
Modified Date: December 7, 2022 / 01:37 pm IST
Published Date: December 7, 2022 1:37 pm IST

मुंबई : Tappu left ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो 14 साल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है शो के हर एक कैरेक्टर की अपनी एक फैन फॉलोइंग है। हालांकि पिछले कुछ सालों से कई सारे मशहूर सितारों ने शो का साथ छोड़ दिया है। अब इस लिस्ट में शो के मुख्य कलाकार टप्पू यानी राज अनादकट का भी नाम जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें : क्या गुजरात में फिर चलेगा कांग्रेस का KHAM फॉर्मुला? जानिए क्या है खाम का समीकरण, जिससे कांग्रेस ने बनाया था जीत का इतिहास 

राज अनादकटने शो को कहा अलविदा

Tappu left ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ : बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि टप्पू यानी राज अनादकट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से विदा लेने वाले हैं, लेकिन ऐसी खबरों को हमेशा अफवाह करार देते हुए उन्होंने टाल दिया। अब वाकई जब उन्होंने शो को छोड़ा तो खुद अपने फैंस को एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी और लिखा, ‘हेलो एवरीवन अब समय आ गया है कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं कि अब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से अलग हो रहा हूं।’

 ⁠

राज आगे लिखते हैं, ‘मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ खत्म होता है। ये एक अच्छी जर्नी थी, जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा सपोर्ट किया।’

यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायतों में रिक्त 2400 पदों पर भर्ती का ऐलान, सरपंचों का मानदेय भी बढ़ेगा!

राज ने तारक मेहता की पूरी टीम को कहा धन्यवाद

Tappu left ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ : राज कहते हैं, ‘तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और आप सबका शुक्रिया, जिन्होंने टप्पू के रूप में मुझे पसंद किया। आपका यही प्यार मुझे अच्छा करने की प्रेरणा देता रहा है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को उनके भविष्य के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं जल्दी ही वापस आऊंगा और आप सबको एंटरटेन करूंगा। अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।’

बताते चलें कि, राज ने शो में पहले टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य गांधी को रिप्लेस किया था, जिसके बाद एक बार फिर नए टप्पू की तालाश जारी है। राज ने शो को छोड़ने के पीछे का कोई कारण तो नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर की ग्रोथ के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.