Cricket News Hindi: रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते नजर आएगा छत्तीसगढ़ का लड़का, हुआ Team में चयन | CG Boy will Play Match with Rohit Sharma

Cricket News Hindi: रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते नजर आएगा छत्तीसगढ़ का लड़का, हुआ Team में चयन

रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते नजर आएगा छत्तीसगढ़ का लड़का, हुआ Team में चयन! CG Boy will Play Match with Rohit Sharma

Edited By :   Modified Date:  September 3, 2023 / 05:03 PM IST, Published Date : September 3, 2023/4:58 pm IST

पत्थलगांव: CG Boy will Play Match with Rohit Sharma  इन दिनों Asia Cup 2023 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि कल हुए भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के रद्द होने के चलते फैन्स को निराश होना पड़ा। लेकिन दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव की क्रिकेट की नर्सरी में नेशनल लेवल के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैें। इस क्षेत्र छोटे छोटे गांव के खिलाड़ियों ने भी IPL के सा​थ-साथ रणजी ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं के लिए अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है।

Read More: Rajya Sabha By-Elections 2023: यूपी के इस दिग्गज नेता को भाजपा ने बनाया राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार, संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण पद

CG Boy will Play Match with Rohit Sharma  दरअसल क्रिकेट खेल के प्रति महानगर की तरह छोटे कस्बों में बेइंतहा रूझान देखने को मिल रहा है। इसी के फलस्वरूप अब पत्थलगांव क्षेत्र छोटे गांव के खिलाड़ियों ने भी IPL तथा रणजी ट्रॉफी जैसी बड़ी क्रिकेट स्पर्धा में भी अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। पत्थलगांव में क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल की बारिकियों को समझा कर कुशल प्रशिक्षकों की देख रेख मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Read More: Udhayanidhi On Sanatan Dharma: सनातन कोरोना की तरह, इसे ख़त्म कर देना चाहिए, CM के बेटे के इस बयान से भड़की BJP

पत्थलगांव का फरसाबहार क्षेत्र के नर्सरी से तैयार हुए एक खिलाड़ी ने मुंबई टीम से IPL मे जगह बनाई है। इसी तरह पत्थलगांव के 3 खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी स्पर्धा के लिए भी चयन हुआ है। यहां क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण में कुछ मूलभूत सुविधाओं का अभाव के बाद भी खिलाड़ियों की भीड़ बढ़ते ही जा रही है। यंहा क्रिकेट प्रशिक्षकों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि खेल सुविधाओं में इजाफा कर देते हैं, तो यंहा से देश के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार किऐ जा सकते हैं।

Read More: IMD Rain Alert: अभी गया नहीं है मानसून! दो दिन बाद MP-CG समेत इन राज्यों में फिर होगी भारी बारिश

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक