Chahal credits success to Rohit Sharma

IND vs WI : चहल ने रोहित शर्मा को दिया सफलता का श्रेय, बोले- काम आई कप्तान की सलाह

Chahal credits success to Rohit Sharma

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 7, 2022/7:08 pm IST

अहमदाबादः Chahal credits success to Rohit Sharma वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में चार विकेट लेने वाले युजवेन्द्र चहल ने अपने प्रदर्शन का श्रेय रोहित शर्मा को देते हुए कहा कि सीमित ओवर प्रारूप के नये कप्तान ने उनसे कहा था कि वह जितनी अधिक गुगली फेकेंगे उनकी लेग स्पिन उतनी अधिक प्रभावी होगी। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को जीत कर भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Read more : घर या दफ्तर कहीं से भी काम कर सकेंगे कर्मचारी, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान 

Chahal credits success to Rohit Sharma चहल ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर रोहित को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हमने मैच से पहले बात की थी। मैच से पहले आपने जो बात कही, उसकी कमी मुझे दक्षिण अफ्रीका में महसूस हुई थी।  मैंने वहां ज्यादा गुगली नहीं फेंकी, इसलिए यह मेरे दिमाग में था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज के बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों ने जब खुल कर खेलना शुरू किया तो आप ने मुझे कहा था कि ‘मैं जितना अधिक गुगली करूंगा मेरा लेग स्पिन उतना प्रभावी होगा।’ मैंने नेट सत्र में आपके खिलाफ ऐसी ही गेंदबाजी की थी और लगा कि इससे फायदा होगा।’’

Read more :  भाजपा को हराने ममता बनर्जी लखनऊ रवाना, समाजवादी पार्टी के पक्ष में करेंगे प्रचार 

चहल ने कहा कि जब वह राष्ट्रीय टीम में नहीं थे, तो उन्होंने अपने गेंदबाजी कोण बदलने पर काम किया। इस 31 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘’मैंने अपने नजरिये में बदलाव किया, यहां की विकेट धीमी हैं। जब मैं टीम में नहीं था तो मैंने सोचा कि क्या सुधार किया जा सकता है। मैंने अन्य गेंदबाजों को देखा, जो इन विकेटों पर गेंदबाजी करने के लिए ‘साइड-आर्म’ अपनाते है। मैंने देखा कि जब मैं नेट पर गेंदबाजी करता हूं, तो गेंद तेजी से निकलती और कलाई की जरूरत होती है।’’

Read more :  Mia Khalifa Warns Haters: मिया खलीफा ने तस्वीर शेयर कर दी ये वॉर्निंग, जानिए क्या कहा?  

हरियाणा के इस गेंदबाज ने रविवार को निकोलस पूरन को आउट कर एकदिवसीय में 100 विकेट पूरे किये। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हासिल करना अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह अच्छा अहसास है (100 वनडे विकेट लेना)। मेरे पांच साल के करियर में उतार-चढ़ाव आए लेकिन यह अच्छा अहसास है कि आप किसी भी प्रारूप में 100 विकेट लेते हैं, जो बड़ी बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी जल्दी हो जाएगा।’’