चैम्पियंस लीग : बार्सीलोना का सामना बोरूशिया डॉर्टमंड से
चैम्पियंस लीग : बार्सीलोना का सामना बोरूशिया डॉर्टमंड से
बार्सीलोना, नौ अप्रैल (एपी) बार्सीलोना जब बुधवार को चैम्पियंस लीग फुटबॉल क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में बोरूशिया डॉर्टमंड की मेजबानी करेगा तो टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दाग चुके दो खिलाड़ियों की भी टक्कर होगी ।
बार्सीलोना के राफिन्हा अभी तक 11 गोल कर चुके हैं जबकि डॉर्टमंड के सेरहोउ गुइरासी और बायर्न म्युनिख के हैरी केन के नाम दस गोल दर्ज हो गए हैं ।
दिसंबर में लीग चरण में जब दोनों टीमों का सामना हुआ था तब राफिन्हा और सेरहोउ दोनों ने गोल दागे थे। बार्सीलोना ने वह मैच 3 . 2 से जीता था ।
बार्सीलोना 2018 . 19 के बाद पहली बार चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में है । उसके पास स्पेनिश लीग में सर्वाधिक 25 गोल कर चुके रॉबर्ट लेवांडोवस्की भी हैं ।
अन्य मुकाबलों में पेरिस सेंट जर्मेन का सामना एस्टोन विला से होगा ।
इससे पहले मंगलवार के मुकाबलों में आर्सनल ने गत चैम्पियन रीयाल मैड्रिड को लंदन में 3 . 0 से हराया जबकि इंटर मिलान ने बायर्न म्युनिख को 2 . 1 से मात दी ।
एपी मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



