Champions Trophy Ind vs Pak Match Update: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज, इस टीम ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज, इस टीम ने जीता टॉस, Champions Trophy Ind vs Pak Match Update

Champions Trophy Ind vs Pak Match Update: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज, इस टीम ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Modified Date: February 23, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: February 23, 2025 2:07 pm IST

दुबईः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए हैं। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारतीय फैंस की नजरें रोहित-कोहली और मोहम्मद शमी पर टिकी हैं, जबकि पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी पर हैं।

बता दें कि देखा जाए तो दुबई में भारतीय टीम का पाकिस्तान के सामने रिकॉर्ड शानदार है। भारतीय टीम दो बार एश‍िया कप 2018 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ वनडे खेली, दोनों ही बार जीत मिली है। भारत ने 2018 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को पहले आठ विकेट से रौंदा था। फिर उसने दूसरे मैच में 9 विकेट से पाकिस्तानी टीम को पराजित किया था।

Read More : CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सीएम साय ने अपने गृहग्राम बगिया में परिवार के साथ किया मतदान, कही ये बड़ी बात 

 ⁠

दुबई में रन चेज आसान

दुबई में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है। हालांकि, बांग्लादेश-भारत मैच में पिच पर स्पिन फ्रैंडली दिखी। यहां 59 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 35 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा।

Read More : IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ, टीम इंडिया की जीत के लिए की भगवान से प्रार्थना 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।