सोच बदलो रिजल्ट बदलेगा, कपिल देव बोले – टीम इंडिया को World Cup के लिए दी बधाई…
सोच बदलो रिजल्ट बदलेगा, कपिल देव बोले - टीम इंडिया को world cup के लिए दी बधाई : Kapil Dev said - Congratulations to Team India
रायपुर । आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव IBC 24 के धनवंतरी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। कपिल देव ने IBC 24 के मंच से चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अस्पताल और डॉक्टरों को धनवंतरी सम्मान से नवाजा। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की महत्ता बताई। साथ ही छत्तीसगढ़ में मेडिकल के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले डॉक्टर्स को बधाई दी।
IBC 24 के मंच से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को world cup 2023 के लिए बधाई दी। कपिल देव ने कहा टीम इंडिया के खिलाड़ी दोगुनी ऊर्जा के साथ इस बार world cup में उतरेगी। पूर्व कप्तान ने आगे कहा जीवन में पढ़ाई से बढ़कर कुछ नहीं। देश में बेहतर एजुकेशन की जरूरत है। डॉक्टर की राह आसान नहीं है। मेरे हिसाब से डॉक्टर धरती के भगवान है। समय सबसे बड़ा बलवान है। आप प्रेशर नहीं प्लेजर के लिए काम करें। सोच बदलो रिजल्ट बदलेगा।

Facebook



