जीत के लिए 374 का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक विकेट पर 50 रन बनाये

जीत के लिए 374 का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक विकेट पर 50 रन बनाये

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 11:36 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 11:36 PM IST

लंदन, दो अगस्त (भाषा) इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन जीत के लिए 374 रन का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ शनिवार को यहां अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 50 रन बना लिये।

मोहम्मद सिराज ने दिन के आखिरी ओवर में जैक क्रॉली (14) को बोल्ड किया जिसके बाद अंपायरों ने दिन के खेल के खत्म होने की घोषणा कर दी। बेन डकेट 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अभी दो दिनों का खेल बचा हुआ है। श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहे इंग्लैंड को जीत के लिए और 324 रन की जरूरत है जबकि भारत को नौ विकेट की दरकार है।

भाषा  आनन्द

आनन्द