चेल्सी ने शेफील्ड यूनाईटेड को हराया

चेल्सी ने शेफील्ड यूनाईटेड को हराया

चेल्सी ने शेफील्ड यूनाईटेड को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: November 8, 2020 8:26 am IST

लंदन, आठ नवंबर (एपी) चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शेफील्ड यूनाईटेड को 4-1 से हराकर सभी प्रतियोगिताओं में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

शेफील्ड को नौवें मिनट में ही डेविड मैकगोल्ड्रिक ने बढ़त दिला दी थी। वह 17 अक्टूबर को साउथम्पटन के डिफेंडर यानिक वेस्टरगार्ड के बाद चेल्सी के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

सितंबर में चेल्सी से जुड़ने वाले गोलकीपर एडवर्ड मेंडी के खिलाफ यह पहला गोल है।

 ⁠

चेल्सी ने हालांकि पिछड़ने के बाद टैमी इब्राहिम, बेन चिलवेल, थियागो सिल्वा और टिमो वर्नर के गोल की बदौलत जीत दर्ज की। चेल्सी के दो गोल में हाकिम जियेच की अहम भूमिका रही।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में