चेल्सी ने वेस्टहैम को हराया

चेल्सी ने वेस्टहैम को हराया

चेल्सी ने वेस्टहैम को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 22, 2020 6:34 am IST

लंदन, 22 दिसंबर (एपी) टैमी अब्राहम के दो गोल की मदद से चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को वेस्टहैम को 3-0 से हराया।

एवर्टन और वोल्वरहैम्पटन के खिलाफ पिछले दो मैचों में शिकस्त के बाद चेल्सी ने वापसी की।

चेल्सी को 10वें मिनट में थियागो सिल्वा ने बढ़त दिलाई जिसके बाद अब्राहम ने 78वें और 80वें मिनट में गोल दागे।

 ⁠

इस जीत से चेल्सी की टीम 14 मैचों में 25 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वेस्टहैम के 14 मैचों में 21 अंक हैं और टीम 10वें स्थान पर चल रही है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में