प्रतिष्ठा की खातिर एक दूसरे का सामना करेंगे चेन्नई सिटी और आईजोल एफसी

प्रतिष्ठा की खातिर एक दूसरे का सामना करेंगे चेन्नई सिटी और आईजोल एफसी

प्रतिष्ठा की खातिर एक दूसरे का सामना करेंगे चेन्नई सिटी और आईजोल एफसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: March 19, 2021 11:24 am IST

कल्याणी, 19 मार्च (भाषा) चेन्नई सिटी एफसी और आईजोल एफसी शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में केवल प्रतिष्ठा के लिये एक दूसरे का सामना करेंगे।

चेन्नई की टीम का दूसरे डिवीजन में खिसकना लगभग तय है जबकि आईजोल एफसी की शीर्ष डिवीजन में बने रहने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। आईजोल के 12 मैचों में 18 जबकि चेन्नई के 12 मैचों में 12 अंक हैं।

चेन्नई ने पिछले मैच में इंडियन एरोज को 5-0 से हराया था और उसके मुख्य कोच सत्यसागर ने कहा कि टीम अगले मैच में भी पूरे अंक हासिल करने की कोशिश करेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी बचे दो मैचों में हम छह अंक चाहते हैं। हमने जिस तरह से अन्य टीमों के खिलाफ खेल दिखाया वैसा ही खेल इस मैच में भी खेलेंगे। उम्मीद है कि हमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा। ’’

आईजोल एफसी को पिछले मैच में इंडियन एरोज से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उसकी टीम अब सकारात्मक परिणाम के साथ लीग का अंत करना चाहेगी।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में